सीएम आवास घेरने जा रहे बेरोजगार टीचरों पर चली पुलिस की लाठियां
पटियाला। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने जा रहे बेरोजगार ईटीटी टीचरों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पटियाला स्थित सीएम आवास की तरफ कूच करने का प्रयास किया था। प्रदर्शन के दौरान जब शनिवार को बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक सीएम आवास की तरफ बढऩे लगे तो पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें वहां से हटने को कहा, लेकिन वह नहीं माने और आगे बढ़ गए। पुलिस को उन्हें आगे बढऩे से रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। रोष मार्च में बड़ी संख्या में महिला बेरोजगार शिक्षिकाएं भी शामिल थीं।