लुधियाना (राजकुमार साथी)। नशों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाइयों के बीच सीआईए स्टाफ ने शहर की नामी पान की दुकानों पर रेड की। इस दौरान कई दुकानों पर भारी संख्या में हुक्के व नशीले पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा के निर्देश पर सीआईए-1, सीआईए-2 के इंचार्ज राजेश शर्मा व बेअंत जुनेता की अगवाई में शहर के पॉश इलाके की 10-15 जगहों पर रेड मारी गई। मल्हार रोड, साऊथ सिटी, 32 सेक्टर, गोल मार्केट, शिंगार रोड व हंबड़ा रोड पर छापेमारी की गई।
इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए। इनमें से कइयों को पुलिस ने दबोच लिया। दुकानों की तलाशी के दौरान भारी संख्या में हुक्के और कई तरह के मादक पदार्थ बरामद किए गए। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने मल्हार रोड स्थित चौरसिया पान पार्लर के मालिक गोबिंद नगर निवासी राम जी को गिरफ्तार करके उसकी दुकान से 4 हुक्के, 25 हुक्कों के पाइप, नोजल पाइप के पैकेट, एक पैकेट मैजिक कोल पाइप, एक पैकेट तंबाकू पेपर, 11 तंबाकू फ्लेवर व 2 चिमनियां, इसी रोड के चौरसिया स्पेशल पान भंडार के मालिक जोशी नगर निवासी नवीन चौरसिया को गिरफ्तार करके उसकी दुकान से 2 हुक्के, 8 हुक्के के पाइप, 18 तंबाकू फ्लेवर, 7 चिमनियां, 2 डिब्बी सिगरेट तंबाकू बरामद हुए।
चौरसिया पान भंडार के मालिक गोबिंद नगर निकट सर्किट हाउस निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से 5 हुक्के, फ्लेवर, पैकेट हुक्के और कोकोनट कोयले बरामद किए गए, चौरसिया पान पार्लर के मालिक गुरदेव नगर निवासी मोहिंत कुमार को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से एक चिमटी, 5 हुक्के के कोयले, 2 हुक्के, 5 पेपर कोल, 5 क्लेटा तथा 4 चिलम बरामद की, चौरसिया पान प्लाजा के मालिक सलेम टाबरी के पीरूं बंदा निवासी रोहित चौरसिया को गिरफ्तार करके उसकी दुकान से 2 हुक्के, 5 पेपर पैकेट, 2 पीस फ्लेवर, 5 पैकेट कोल व 2 चिलम बरामद की गईं। साऊथ सिटी पुल के पास रेस-वे स्थित चौरसिया पान प्लाजा के मालिक गोबिंद नगर निवासी हरि चंद को गिरफ्तार करके उसकी दुकान से एक कांच का हुक्का, 9 चिलम, 6 हुक्के के पाइप, 25 स्मोक पैकेट, 2 फ्लेवर व कोल पैकेट बरामद किए।