सिविल अस्पताल के मुलाजिमों ने दी धरना देने की चेतावनी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। यूजर्स चार्ज पर काम कर रहे सिविल अस्पताल के मुलाजिमों ने डीसी के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें पक्का करने और वेतन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है। सेव द लाइफ एनजीओ के प्रधान अमित कुमार के साथ एडीसी इकबाल सिंह सिद्धू से मिलकर इन मुलाजिमों ने आरोप लगाया है कि सिविल अस्पताल में उनका शोषण हो रहा है। उनसे जबरदस्ती डबल ड्यूटी करवाई जा रही है। अगर वह मना करें तो उन्हें निकालने की धमकी दी जाती है। मुलाजिमों ने कहा कि उनका सरकारी बीमा नहीं किया गया और न ही सरकार की तरफ से हमें कोई मदद मिल रही है। बीमार होने पर भी उन्हें डयूटी के लिए मजबूर किया जाता है।
कोरोना महामारी के दौरान हमने एक भी छुट्टी नहीं दी। कई कच्चे मुलाजिम कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन कच्चे मुलाजिमों के वेतन को लेकर भी पक्षपात कर रहा है। किसी कच्चे मुलाजिम को बहुत अधिक वेतन दिया जा रहा है, तो किसी को बेहद कम वेतन मिल रहा है। मुलाजिमों ने वेतन बढ़ाने, उनकी सेवाओं को रेगुलर करने और उनका बीमा कराने की मांग की। मुलाजिमों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह शांतमयी तरीके से सिविल अस्पताल में धरना देंगे।