सिधरा मुठभेड़ के बाद अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल की मीटिंग

Share and Enjoy !

Shares

एनआईए और आर्मी के अधिकारी रहे मौजूद

लुधियाना (राजकुमार साथी)। जम्मू के सिधरा गांव में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जम्मू-कशमीर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। जिसमें एनआईए, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आर्मी के अधिकारियों के साथ-साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार एक ट्रक पर सवार होकर चार आतंकी सिधरा पहुंचे थे। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया और जवाबी फायरिंग के बीच सुरक्षा बलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया। जिस ट्रक में आतंकी आए थे, उसमें भी आग लग गई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल व गोला-बारूद बरामद किया गया। जम्मू-कशमीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकी ट्रक के जरिए कशमीर की ओर जा रहे थे। हो सकता है कि 26 जनवरी या उसके आसपास किसी तरह की साजिश को अंजाम देने की तैयारी की जा रही हो।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *