पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार से दूरी बनाने का किया ऐलान
लुधियाना (राकुसा)। कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने समर्थकों सहित मौजूदा लोकसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाने का ऐलान करके पार्टी हाईकमान की टेंशन बढ़ा दी है। पटियाला में अपने आवास पर समर्थकों के साथ मीटिंग करके सिद्धू ने यह ऐलान किया। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार उनके साथ बैठक में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलों, मानसा के पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, जगदेव सिंह कमालू, महेशइंद्र सिंह, बठिंडा देहाती के प्रभारी हरजिंदर लाडी व राजवीर सिंह महाराज भी मौजूद रहे। हालांकि मीटिंग में शामिल लोगों ने कहा कि वे सिद्धू की पत्नी का हालचाल जानने गए थे और वहां चुनाव प्रचार संबंधी कोई बात नहीं हुई। लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि सिद्धू से जो भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए संपर्क कर रहे हैं, वे उनसे कोई न कोई बहाना बनाकर इंकार ही कर रहे हैं।