लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां पंजाब के लोग सेवा और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने अपने जमीर को मानकर इस संकट की घ़डी को भी कमाई का सीजन मान लिया है। गुरूग्राम से लुधियाना तक के 350 किलोमीटर का सफर तय करने के बदले एंबुलेंस ड्राइवर ने 1.29 लाख रुपए लेकर यही साबित किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। दुगरी के हाई केयर अस्पताल में मां सतिंदर कौर को लेकर पहुंची अमनदीप ने बताया कि एंबुलेंस संचालक ने 1.40 लाख रुपए मांगे थे, मगर मां की लगातार बिगड़ रही हालत की मजबूरी के चलते उन्होंने 1.20 लाख रुपए अदा किए।
अमनदीप के अनुसार उसे किराए की रसीद लेवने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दिल्ली में रहने वाले उसके दोस्तों ने इस रसीद के साथ सारा मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के दवाब में एंबुलेंस संलाचक ने 1.20 लाख रुपए की राशि अमनदीप के खाते में ट्रांसफर कर दी है।