सावधान रहें ! दिसंबर में कहर ढा सकता है कोरोना

Share and Enjoy !

Shares

सावधान रहें ! दिसंबर में कहर ढा सकता है कोरोना

लुधियाना (राजकुमार साथी) भले ही एक महीना पहले तक सेहत विभाग कोरोना के सेकेंड फेज के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहा था, लेकिन अब शासनप्रशासन ने साफ कर दिया है कि दिसंबर महीना काफी घातक हो सकता है। नवंबर के दूसरे हफ्ते से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने भी इसका संकेत दे दिया था। कोविड 19 मैनेजमेंट के लिए बनाए गए जिला नोडल आफिसर एडीसी (डी) संदीप कुमार ने साफ तौर पर कहा कि अगर लापरवाही हुई तो दिसंबर महीने में कोरोना कहर ढा सकता है। इस कारण शहर देहात के लोगों को पहले से भी ज्यादा चौकस रहना होगा। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन अपनी तरफ से इस महामारी से निपटने को हर संभव कदम उठा रहा है। लोगों को प्रशासन की ओर से जारी की जा रही कोरोना गाइडलाइन्स को हर हाल में मानना चाहिए। इनका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।

डीसी वरिंदर शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि मास्क नहीं पहनने वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। मेडिकल कालेजों निजी अस्पतालों को भी हालातों से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में लेवल टू लेवल थ्री बेड के इंतजाम रखने को कहा गया है। सेहत विभाग को लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने और सैंपलिंग बढ़ाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग जरूरी है।

लोगों को समझना होगा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है और अभी भी मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाकर रखना और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना बेहद जरूरी है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *