सावधान इंडिया में काम कर चुकी प्रीतिका चौहान ड्रग्स केस में गिरफ्तार
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नए ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीतिका ड्रग्स पैडलर रोहित से मिलने पहुंची थी, तभी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली प्रीतिका चौहान संकट मोचन हनुमान, सावधान इंडिया और जगत जननी मां वैष्णो देवी जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। एनसीबी ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुकी है। टीम रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर जैद, बासित परिहार, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज व रवि प्रसाद समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक महीने जेल में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर हैं।