सरकारी स्कूलों में लौटी रौनक
लुधियाना (राजकुमार साथी)। करीब 10 महीने बाद पंजाब के स्कूलों में रौनक लौट आई। हालांकि बच्चों की उपस्थिति सामान्य की अपेक्षा कम रही है। प्राइवेट स्कूल अभी एक दो दिन बाद पूरी तैयारी के बाद खुलेंगे। जबकि सरकारी स्कूलों ने वीरवार को ही पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुला लिया है। स्कूल खोलने आए पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा। सरकार के इस फैसले से अभिभावकों को चिंता है कि कहीं बच्चे कोरोना की चपेट में न आ जाएं। हालांकि सरकार ने कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे और आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है। कंटेंमेंट और माइक्रो कंटेंनमेंट जोन के विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकेंगे।