जैतो 21 स्टेंबर (धीर): आज समाज सेविका शिक्षविद डॉ वीना गर्ग प्रिंसिपल की तरफ से ईट भट्टो पर रहते गरीब मजदूरो की झुगी झोपड़ियों में जाकर उनकी औरतों को मासिक घर्म के समय अपने आप को साफ सुरु स्वस्थ कैसे रखा जाये इस के बारे में उन्हें जागृत किया गया |
डॉ वीना गर्ग की और से इन गरीब औरतों को सैनिटरी नैपकिन वितरित किये गये और इनके प्रयोग के बारे मे बताया गया |
इसके इलावा गरीब औरतों ने बताया की वह सैनिटरी नैपकिन कैसे प्रयोग करें वह अंडर वियर भी नही खरीद सकती |डॉ वीना गर्ग की तरफ से औरतों की इस मुशिकल को समझते हुये उनको डॉलर कंपनी के अंडर वियर उपलब्ध करवाये गये ताकि वह मुशिकल पीरियड टाइम में प्रयोग कर सके |और ख़ुद को स्वस्थ रखते हुये गुप्त रोगों से बचाव कर सके |
इन बस्तियों में रह रहे मजदूर परिवारों को कोरोना बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के लिए मास्क पहनने और बार बार साबुन से हाथ धोने और एक दूसरे से दूरी बना कर रखने की जानकारी दी और सभी को मास्क और साबुन भी बाँटे |