लुधियाना (राजकुमार साथी)। घर में सब्जी बनाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद गर्भवती महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। करीब 30 वर्षीय सोनिका की शादी 10 साल पहले ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी नवदीप शर्मा से हुई थी।
नवदीप ने पुलिस को बताया कि हल्की सी कहासुनी के बाद सोनिका ऊपर के कमरे में चली गई थी। जब बीस मिनट तक वह नीचे नहीं उतरी तो वह उसे देखने चला गया। कमरे के भीतर सोनिका का शव फंदे से झूल रहा था। उसने तत्काल पुलिस और सोनिका के परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया था। फिलहाल धारा 174 की कार्रवाई की गई है और नवदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोनिका की बेटी की किडनियां ठीक नहीं थी, इसे लेकर भी वह परेशान रहती थी।