पिछले दस सालों से बन रही दुनिया की सबसे लंबी टनल बनकर आज तैयार हो गई है। इस टनल की वजह से अब मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। इस टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इसका नाम अटल रोहतांग टनल है। अगले महीने इस टनल का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मलानी जाकर इस टनल का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर उद्घाटन की प्रस्तावित तारीख है। ये टनल 9.2 किलोमीटर लंबा है जो लद्दाख को सालभर शेष दुनिया से जोड़े रखेगा 10 हजार 171 फीट की ऊंचाई बनी है। इस टनल को दुनिया की सबसे ऊची लंबी टनल बताई जा रही है।
इस टनल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात फौजियों को मिलेगा सर्दीयों में भी हथियारों की आपूर्ती आसानी से हो सकेगी। इस टनल के अंदर कोई गाड़ी 80 किलोमीटर प्रतीघंटा की रफ्तार से चल सकेगी। इस टनल के निर्माण की शुरूआत 28 जून 2010 को हुई थी।