सफाई रखने का संदेश देकर मनाया भगवान वाल्मीकि प्रक्ट दिवस
लुधियाना (राजकुमार साथी)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से दरेसी ग्राउंड में भगवान वाल्मीकि प्रक्ट दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। धर्म गुरू डॉ. देव सिंह अद्वैती की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में लोगों को अपने इर्द-गिर्द सफाई रखने का संदेश भी दिया गया। इसके लिए बकायदा तौर पर नगर निगम की तरफ से समारोह स्थल पर एक स्टाल भी लगाया या था। इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक अश्वनी सहोता ने कहा कि संगठन की ओर से हर साल भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर विशाल आयोजन किया है।
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते समारोह को विशाल रूप नहीं दिया गया। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान रखते हुए यह त्योहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए ही पंडाल में कुर्सियां लगाई गई थीं। शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू व पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।