लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिछले लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से चुनाव जीतकर सांसद बने सनी देओल ने गदर-2 फिल्म के सफल होने के बाद अगली बार एमपी का चुनाव लडऩे से तौबा की है। सनी ने कहा कि वे अभिनेता का काम ही अच्छी तरह कर सकते हैं और नेता के तौर पर वे ज्यादा सफल नहीं हो पाए। इस कारण वे 2024 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और बतौर एक्टर ही देश की सेवा करेंगे। सनी ने कहा कि एक्टर के तौर पर वह कुछ भी करने के लिए आजाद हैं, लेकिन सांसद बनकर उन पर काफी पाबंदियां लग गई थीं। उनके कुछ भी बोलने से कंट्रोवर्सी पैदा हो जाती थी। बताते चलें कि 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक अभिनेता विनोद खन्ना गुरदासपुर के सांसद रहे हैं। 2017 में उनका निधन होने के बाद उप चुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ यहां से सांसद बने। 2019 में सनी देओल इस क्षेत्र से सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे थे। अब सुनील जाखड़ ही पंजाब में भाजपा की कमान संभाल रहे हैं।