सच बोलने पर मेडिकल अफसर बर्खास्त!
लखनऊ। हाथरस केस में सीबीआई जांच के एक दिन बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में तैनात दो मेडिकल अफसरों डॉ. अजीम मलिक और डॉ. ओबैद को बर्खास्त कर दिया गया। इन दोनों ने पीडि़त लडक़ी का इलाज और उसकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की थी। डॉ. ओबैद ने फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट पर सवाल भी उठाते हुए कहा था कि घटना के 11 दिन बाद रेप की पुष्टि नहीं हो सकती है। शुरुआत में पुलिस ने जांच कराई होती तो पुष्टि हो सकती थी। सोमवार को सीबीआई ने दोनों डॉक्टरों से पूछताछ की थी और मंगलवार को एएमयू के वीसी ने दोनों डॉक्टरं को बर्खास्त कर दिया है।