सचिन पायलट हुए कोराना पॉजिटिव

Share and Enjoy !

Shares

सचिन पायलट हुए कोराना पॉजिटिव

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेसी विधायक सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मेरा कोविड 19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया है। जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आया हो, कृपया अपना टेस्ट करवा ले। उचित डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

इससे पहले उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पूर्वज्ञ केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार के सेहत मंत्री मंगल पांडेय और रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

हाल के दिनों में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *