पाठ में शामिल हुए हजारों लोगों ने लिया वार्ड नंबर 49 से सेवक परिवार को जिताने का संकल्प
लुधियाना, 15 दिसंबर (दीपक साथी)। वार्ड नंबर 49 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर लैटर बाक्स के निशान पर चुनाव लड़ रही मनजीत कौर सेवक ने श्री सुखमनी साहिब का पाठ व कीर्तन कराकर तथा वाहेगुरू का आशीर्वाद लेकर अपना मुख्य चुनावी दफ्तर शुरू किया। पाठ में शामिल हजारों लोगों ने सेवक परिवार को जिताने का संकल्प लिया।
इस मौके मनजीत कौर सेवक व उनके बेटे जतिंदर सिंह सेवक ने कहा कि उनके परिवार पर वाहेगुरू की बहुत कृपा है। वे हर अच्छे काम को शुरू करने से पहले धन-धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। क्योंकि यह आशीर्वाद हमेशा विजयी बनाता है। उन्होंने कहा कि वह साधारण सिख हैं तथा उन्हें वाहेगुरू के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके परिवार की ओर से की गई इलाके के लोगों की सेवा का फल उन्हें जीत के रूप में जरूर मिलेगा। पाठ में मौजूद लोगों ने बताया कि सेवक परिवार की ओर से कराए गए श्री सुखमनी साहिब के पाठ में शामिल रहे हजारो लोगों ने एक सुर में वार्ड नंबर 49 से सेवक परिवार के जिताने का संकल्प लिया है। क्योंकि वाहेगुरू की शरण में लिए गए संकल्प को स्वयं वाहेगुरू पूरा करवाते हैं।