शिवसेना की हुई उर्मिला मातोंडकर, सीएम की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिंजर फिल्म के जरिए भारत–पाक बंटवारे का दर्द बयां करने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिव सेना का दामन थाम लिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शिव सेना के सांसद संजय राउत और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने इस बात की जानकारी शेयर की। उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था।
बताया जा रहा है कि मुंबई कांग्रेस की ओर से ज्यादा तवज्जो नहीं मिलने से खफा होकर उर्मिला ने पार्टी बदलने का फैसला लिया। शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजना चाहती है। पिछले दिनों राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी गई विधान परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों की सूची में उर्मिला का नाम भी शामिल है।
बता दें कि हाल ही में उर्मिला मातोडकर ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने पर एक्ट्रेस कंगना रनोट की आलोचना भी की थी।