शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार तीन को, सिंधिया समर्थक बनेंगे मंत्री
भोपाल। तीन जनवरी को राज्य की शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। मडिया रिपोट्र्स के मुताबिक रविवार की दोपहर राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें सिंधिया समर्थकों को भी मंत्री बनए जाने की संभावना है। मध्य प्रदेश का एडिश्नल चार्ज देख रही यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। 31 दिसंबर को मोहम्मद रफीक का तबादला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में हुआ था। नवंबर में हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटों जीती थीं। जीतने वाले 19 उम्मीदवारों में से 15 लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे। सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।