फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी शिल्पा, पति राज कुंद्रा सहित मंदिर में जाकर की पूजा
आगरा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। यहां के एक होटल में आयोजित होने वाले फैशन शो में शिरकत करने पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति समेत बगलामुखी मंदिर में हवन किया।
शिल्पा बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के अचानक आगरा कैंट के बगला मुखी मंदिर पहुंच गई और मंदिर के महंत नितिन सेठी से हवन कराने की अपील की। करीब ढाई घंटे तक मंदिर में रुककर शिल्पा ने पति के साथ पांच कुंडीय हवन किया।
पति-पत्नि ने मंदिर का भ्रमण किया और इस दौरान वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी भी ली। इसी फैशन शो में शिरकत करने के लिए अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी आगरा पहुंची हैं। शनिवार को वे ताजमहल देखने जा सकती हैं।