खन्ना के विधायक बोले : बच्चों को अपनी संस्कृति व विरासत की जानकारी देना हमारा कर्तव्य है
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खन्ना के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि मुकाबले के इस दौर में बच्चों को शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। वर्तमान में टीचर, मां-बाप व बच्चे क्वालिटी शिक्षा की ओर ध्यान दजे रहे हैं, मगर बच्चों को अपनी संस्कृति व विरासत की जानकारी देना भी हमारा कर्तव्य है। खन्ना की सरकारी आईटीआई (महिला) में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विधायक सौंद ने कहा कि कंपीटीशन के इस दौर में दुनिया भर के छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। ऐसे में सांस्कृतिक गतिविधियां व खेलों में हिस्सा लेने से उन्हें तनाव से मुक्ति मिलती है। इसी कारण पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल बलजिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह नागरा, कर्मचंद शर्मा, महेश कुमार, राजवीर शर्मा, आशीष वर्मा, हरचरन सिंह, सरबजीत कौर, रमनप्रीत कौर, अमरजीत कौर, रेखा रानी, नवजोत कौर, बलजीत कौर, मनु चाटली, बाबू राम, परमजीत सिंह व जसवीर सिंह भी मौजूद रहे।