मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि भले ही धर्मेंद्र के साथ उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं, मगर वे आज तक धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। 72 साल की हेमा ने कहा कि हालांकि पति धमेंद्र उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दिया, मगर उनके साथ बिताया गया हर लम्हा बेशकीमती है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 21 अगस्त 1979 को हुई थी। उनकी पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर पर 1965 में हुई थी। उनका प्यार फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं।
उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जो सनी देओल और बॉबी देओल की मां हैं। राम कमल मुखर्जी की किताब हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल के मुताबिक, शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। बकौल हेमा– मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई।