शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, एक साल बाद एफआईआर दर्ज
लुधियाना (राजकुमार साथी)। चार साल पहले दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर कंगनवाल जुगियाना पेट्रोल पंप के सामने रहने वाला युवक सुरजीत नगर पीपल चौक की एक युवती से रेप करता रहा। मगर बाद में वह शादी करने से मुकर गया। 19 साल की युवती ने पिछले साल सितंबर महीने में पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की थी। जांच करने के बाद थाना डाबा की पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। सुरजीत नगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि कंगनवाल जुगियाना स्थित पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले आदित्य से चार–पांच साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी। तब से ही वह उसे शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। अब जब उसने शादी का दवाब बनाया तो उसने इससे इंकार कर दिया। एएसआई गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि आदित्य के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा।