लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस की ओर से शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए व्यक्ति के हक में खुद को आम आदमी पार्टी का जिला सचिव बताने वाले व्यक्ति ने थाने में ही जमकर हंगामा किया। पुलिस ने छह बोतल शराब के साथ एक बुजुर्ग को पकड़ा तो उसका बेटा विक्रम प्रताप नामक व्यक्ति को लेकर थाने जा पहुंचा। वहां जाकर वे दोनों पुलिस का विरोध करते हुए वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने युवक का मोबाइल छीन लिया। जिसे लेकर विक्रम प्रताप ने खुद को आम आदमी पार्टी का जिला सचिव बताते हुए युवक का मोबाइल छीनने का कारण पूछा। विक्रम प्रताप ने कहा कि क्या इस युवक ने मर्डर किया है या रेप। उसका मोबाइल क्यों छीना गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस चिट्टा बेचने वालों को ऐसे ही छोड़ रही है और बेकसूर लोगों को पकड़ रही है। उधर, थाना की एसएचओ बलविंदर कौर ने कहा कि शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति की डिटेल वेरिफाई की जानी है। क्योंकि उस पर चंडीगढ़ में भी मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है। व्रिकम प्रताप बिना वजह यहां आकर हंगामा कर रहा है, जबकि मामले की जांच अभी चल रही है।