व्हाट्सअप पर लाइव लोकेशन भेज, नहर में छलांग लगाई, मौत
होशियारपुर। अपनी कंपनी के मैनेजर से परेशान 35 वर्षीय मुनीश डडबाल नामक युवक ने व्हाट्सअप पर परिजनों को अपनी लाइव लोकेशन भेजी और फिर माफी मांगते हुए नगर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। दसूहा कस्बे में रहने वाला मुनीश एक फूड कंपनी में काम करता था। कंपनी ने उस पर फ्रॉड के आरोप लगा रखे थे और मैनेजर ने उस पर एक पर्चा भी दर्ज करा रखा था। इसी वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था। मंगलवार को शक्ति हाऊस नगर से उसकी लाश बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी का मैनेजर उस पर काफी दवाब बना रहा था। पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से दिए गए बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।