व्हाइट कोट सेरेमनी में दिलाई ईमानदारी से काम करने की शपथ
लुधियाना (राजकुमार साथी)। दयानंद मेडिकल कालेज (डीएमसी) में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी के दौरान छात्रों के ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलाई गई। सेरेमनी की शुरूआत करते हुए डीएमसीएच मैनेजिंग कमेटी के सेक्रेटरी प्रेम कुमार गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल डॉ. संदीप पुरी ने कहा कि व्हाइट कोट पहनना आसान नहीं है, क्योंकि यह समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी का एहसास करवाने के लिए ही मेडिकल कालेज में नए छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी रखी जाती है। डीन एकेडमिक डॉ. राजू सिंह छीना ने भी कहा कि सफेद रंग शांति, पवित्रता और ईमानदारी का प्रतीक है। इसके बाद मेडिकल स्टूडेंट्स को व्हाइट कोट को पहनकर मरीजों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने और अपना काम ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई गई। वाइस प्रिंसिपल डॉ. जीएस वांडर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अश्वनी चौधरी व डॉ. संदीप शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।