विपक्षी नेता इंदिरा पर टिप्पणी, उत्तराखंड के सीएम ने मांगी माफी

Share and Enjoy !

Shares

विपक्षी नेता इंदिरा पर टिप्पणी, उत्तराखंड के सीएम ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

लुधियाना (राजकुमार साथी)। उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आधी रात के बाद 12.38 बजे ट्वीट कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से क्षमा मांगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक कार्यक्रम में इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसे लेकर सूबे की सियासत में बड़ा बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस तरह के बयान को नारी शक्ति का अपमान बताया। अब आधी रात के बाद खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से क्षमा याचना करने से पूरे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान इस प्रकरण को लेकर अत्यंत गंभीर है। वहीं, डा. इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई टिप्पणी से कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

इधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा भी असहज महसूस कर रही है। कोरोना संक्रमण से निजात पाने के बाद होम आइसोलशन पूरा कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार दोपहर देहरादून लौट आएंगे। मुख्यमंत्री को गत 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से वे एम्स से डिस्चार्ज होकर दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन में थे। सोमवार को उनकी पत्नी और पुत्री भी एम्स से डिस्चार्ज हो गईं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *