विधायक सुखविंदर डैनी ने जारी की 1.27 करोड़ की ग्रांट
जंडियाला गुरु (सुरेंद्र कुमार)। हल्का विधायक सुखविंदर सिंह डैनी ने गांव नवां पिंड को 52. 66 लाख और गहरी मंडी को 74.64 लाख की ग्रांट जारी की। इस राशि से होने वाले विकास कार्य का उद्घाटन करने के बाद डैनी ने कहा कि वह अपने हल्के के विकास के लिए दिन रात सेवा में हाजिर हैं।
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक समीति के चेयरमैन हरजीत सिंह बंडाला, बीडीपीओ जसबीर कौर, चेयरमैन कश्मीर सिंह जानियां, अवतार सिंह टक्कर, बलदेव सिंह निहंग, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह फरंगी, संदीप सिंह, सतनाम सिंह, लखविंदर सिंह, जगतार सिंह, दीप बाठ, सरपंच हरमीत कौर, पंच बलराज सिंह जौड़, सेकेट्री बलदेव सिंह, सेकेट्री गुरमुख सिंह, दलीप सिंह नंबरदार, सरबजीत कौर, छिंदा मसीह व हरजीत कौर भी मौजूद रही।