किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार : कुलवंत सिद्धू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। आत्म नगर हलके के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने गलाडा दफ्तर का दौरा करने के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान वहां धरने पर बैठे अजय शर्मा की बात सुनने के बाद विधायक ने कहा कि इस मामले में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उनका मकसद लोगों की सेवा करना है और अफसरशाही को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। ताकि सरकार की हर स्कीम का लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि कई सालों से खराब हुए सिस्टम को सुधारने में थोड़ा समय लग सकता है, मगर उन्होंने शुरूआत कर दी है।