विजिलेंस दफ्तर में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम, दो घंटे तक हुई पूछताछ

Share and Enjoy !

Shares

आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने तलब किया था ओपी सोनी को

अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी मंगलवार को विजिलेंस ब्यूरो के दफ्तर में पेश हुए। जहां उनसे आय से अधिक संपत्ति मामले में दो घंटे तक पूछताछ की गई। कई पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों के बाद अब ओपी सोनी विजिलेंस के राडार पर हैं। विजिलेंस ने उन्हें नोटिस जारी कर 25 नवंबर को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने सेहत ठीक नहीं होने का हवाला देकर चार दिनों की मोहलत मांगी थी। ब्यूरो से बाहर निकलकर सोनी ने बताया कि उन्हें सम्मन रिसीव हुआ थी, आज उसी का जवाब देने वे यहां आए हैं। उनसे आय से अधिक संपत्ति के बारे में पूछा गया। चुनाव आयोग को हर पांच साल बाद दिए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति की डिटेल्स दी हैं। विजिलेंस उनके खिलाफ इंक्वायरी कर रहा है। जब भी उन्हें बुलाया जाएगा, वे आएंगे।

एसएसपी विजिलेंस ने बताया कि विभाग ने ओपी सोनी को कुछ प्रोफॉर्मा भरने के लिए दिए हैं। इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। प्रोफॉर्मा भरकर देने के बाद जांच चलने लगेगी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *