लुधियाना (राजकुमार साथी)। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में वाहेगुरू की अरदास के साथ शुरू हो गई।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार लगभग हर परिवार में शादी की रस्म शुरु करने से पहले अपने-अपने ईष्ट की अराधना करने का चलन है। राघव-परिणीति की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के फाइव स्टार होटल ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में होनी है।
बुधवार को वाहेगुरू का शुक्राना करने व आशीर्वाद लेने के लिए अरदास की की गई। इसके बाद मेंहदी, सेहराबंदी, कलीरे बंधन, मिलणी, आनंद कारज और सिखिया जैसी रस्में होनी हैं। इस वीआईपी शादी पर बॉलिवुड व राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों की नजर है।