वाल्मीकि तीर्थ पर होगा प्रक्ट दिवस का राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होगा समागम, जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चन्नी
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। पंजाब सरकार की ओर से 31 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि तीर्थ पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगवाई में होने वाले इस समागम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी तीर्थ पर पहुंचे। अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद चन्नी ने बताया कि प्रदेश भर की संगत आनलाइन समागम में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि इस पावन दिवस पर आईटीआई और पैनोरमा की शुरूआत भी की जाएगी। भगवान वाल्मीकि स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने 55 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड को मंजूरी मिल चुकी है। यह फंड पहले से खर्च किए जा चुके 195.76 करोड़ रुपये से अलग है।
चन्नी ने बताया कि 30 करोड़ की लागत से बनने वाले पैनोरमा में महाकाव्य रामायण की रचना करने वाले भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं को दर्शाया जाएगा। बाकी फंड रख-रखाव पर खर्च होगा। इस मौके पर विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, सभ्याचारक विभाग के डायरेक्टर लखमीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, एडीसी डा. हिमांशु अग्रवाल, एसडीएम डा. दीपक भाटिया, डिप्टी डायरेक्टर रजत ओबराय व सहायक कमिश्नर अनमजोत कौर भी उपस्थित थे।