विभिन्न स्थानों पर हुई चुनावी मीटिंगों में लोगों ने किया पूर्ण समर्थन देने का वादा
लुधियाना, (दीपक साथी)। वार्ड नंबर 49 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर लैटर बाक्स चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतरी मनजीत कौर सेवक को दुगरी अर्बन अस्टेट फेस-2 में लोगों का भारी समर्थन मिला। विभिन्न कॉलोनियों में हुई मीटिंगों में इकट्ठा हुए हजारों लोगों ने सेवक परिवार को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
जैसे-जैसे चुनाव का दिन निकट आ रहा है, वैसे ही चुनावी प्रचार भी तेज होने लगा है। वार्ड नंबर ४९ से आजाद प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रही मनजीत कौर सेवक के समर्थन में दुगरी अर्बन अस्टेट फेस-1 व फेस-2 में दर्जन के करीब चुनावी मीटिंगों का आयोजन हुआ। इन मीटिंगों में हजारों की संख्या में वार्ड के लोग शामिल हुए। मीटिंग के दौरान लोगों ने माना कि मनजीत कौर सेवक का बेटा जतिंदर सिंह सेवक पिछले कई सालों से निस्वार्थ भावना के साथ वार्ड के सारे काम करते आ रहे हैं। हलके के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के साथ निकटता होने के कारण जतिंदर सेवक ने कई ऐसे भी काम करवा दिए, जो कई वर्षों से लटके हुए थे। इस कारण इलाके के लोग सेवक परिवार को दिलो-जान से प्यार व सम्मान देते आ रहे हैं।
लोगों ने बताया कि वह इन चुनावों में पूरी तरह सेवक परिवार के साथ हैं तथा 21 दिसंबर को अधिक से अधिक वोटें डालकर मनजीत कौर सेवक को नगर निगम हाऊस में भेजेंगे। ताकि सेवक परिवार बाकी बचे काम भी करवा सके। इस दौरान जतिंदर सेवक ने कहा कि सारा वार्ड उनका परिवार है तथा वे आज तक सारे इलाके को अपना परिवार मानकर ही लोगों के दुख-सुख में शामिल होते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों का सहयोग मिलने पर वे भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।