लुधियाना (दीपक साथी)। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम हलका दक्षिणी में पड़ते वार्ड नंबर 34 में पहुंचे। यहां पहुंचने पर विधायक राजिंदर पाल कौर छीना की अगवाई में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने उनका स्वागत किया। पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 34 के इंचार्ज सरबजीत सिंह सरबा की ओर से गिल कॉलोनी व सुंदर नगर के बीच मंडी वाले खाली स्थान पर बुलाई गई पब्लिक मीटिंग के दौरान सबसे पहले पार्टी के पंजाब वाइस प्रेसिडेंट व खन्ना से विधायक तरनप्रीत सिंह सोंध पहुंचे। उसके कुछ समय बाद ही विधायक राजिंदरपाल कौर छीना और पंजाब के कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम भी पहुंच गए। सरबा और वार्ड 36 के इंचार्ज टीएस काका की ओर से सभी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। भावाधस की ओर से राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने उन्हें बुक्का देकर वेलकम कहा। अपने संबोधन के दौरान सभी नेताओं ने लोगों से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी ने विकास कार्य शुरू कर दिए थे। हर हफ्ते किसी न किसी विभाग में मुलाजिमों को पक्की नौकरी दी जा रही है। नगर निगम में पिछले 15-20 सालों से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार रोजगार देने पर जोर दे रहे हैं। हलका दक्षिणी में विधायक राजिंदरपाल कौर छीना लगातार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। इस कारण आगामी नगर निगम चुनावों में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर पार्टी का मेयर बनाया जाना चाहिए। ताकि शहरी क्षेत्र के गली-मोहल्लों की सडक़ों, सीवरेज व पानी की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके। इस मौके पर ट्रेड विंग के परमपाल सिंह बावा, भावाधस के जिला संयोजक भोपाल सिंह पुहाल, महिंदर पाल, तरलोचन सिंह सूरी व अजय सूद भी मौजूद रहे।