वापस लौटी दुबई में फंसी 8 लड़कियां, रो–रोकर सुनाई आपबीती
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। गलत एजेंटों के हत्थे चढक़र दुबई में फंसी 8 लड़कियों को छुड़ाकर वापस लाया गया। अमृतसर के एयरपोर्ट पर उतरते ही लड़कियां अपनों के गले लगकर रो पड़ी और रो–रोकर अपनी दास्तां सुनाईं। ये लड़कियां मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को आर्थिक तंगी से बाहर निकालने के उद्देश्य से वहां गई थीं। मगर लालची एजेंटों ने उन्हें जमीदारों और अमीर लोगों के पास बेचकर बंदी बना दिया था। इसका पता चलने पर समाज सेवी व सरबत द भला ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपीएस ओबराय ने इन्हें उन लोगों से छुड़ाया। शुक्रवार को वे स्वदेश पहुंचीं। एक अन्य लडक़ी की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे दुबई में ही रुकना पड़ा। उसे अगले कुछ दिनों में लाया जाएगा। एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर यह लड़कियां अपने पारिवारिक सदस्यों के गले लगकर खूब रोईं। लड़कियों ने बताया कि वहां के हालात के बारे या तो वे जानती हैं या फिर उनका ईश्वर। डॉ. ओबराय उनके लिए फरिश्ते की तरह हैैं, जिन्होंने बिना किसी लालच के उन पर लाखों रुपये खर्च कर उन्हें नरक से निकाला। डॉ. एसपी सिंह ओबराय ने खुद इन लड़कियों का स्वागत किया और कहा कि आर्थिक मजबूरियों के चलते बहुत से माता–पिता लालची एजेंटों के चंगुल में फंसकर अपनी मासूम बेटियों को अरब देशों में नौकरी के लिए भेज देते हैं, लेकिन बदकिस्मती के कारण एजेंट इन्हें जमींदारों या अन्य कारोबारियों के पास बेच देते हैं। डॉ. ओबराय ने बताया कि ऐसी बहुत सी लड़कियां मस्कट, शारजाह रासलखेमे और दुबई में फंसी हैं, जो खरीदारों से बहुत तंग हैं और घर लौटना चाहती हैं। प्रत्येक लडक़ी को वापस लाने पर डेढ़ से लेकर तीन लाख रुपये तक खर्च हुए। उन्होंने बताया कि अभी भी अरब देशों में करीब 200 लड़कियां फंसी हुई हैं। आज लौटी लड़कियों में नवांशहर के गांव जलालपुरा निवासी बूटा सिंह की बेटी दलजीत कौर, होशियारपुर के गांव चक्क सिंह निवासी काबिल सिंह की बेटी सरबजीत कौर, मुकेरियां निवासी निर्मल सिंह की बेटी सुरजीत कौर, जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर निवासी प्रदीप कुमार की बेटी रवीना, अमृतसर की गवाल मंडी निवासी गुलजार सिंह की बेटी बबली, लुधियाना के गांव शेखुपुरा निवासी बलबीर सिंह की बेटी अमृतपाल कौर, कपूरथला के मेहताबगढ़ की शिव कालोनी निवासी शिंगारा सिंह की बेटी रणजीत कौर और श्री मुक्तसर साहिब के गांव प्योरी निवासी जैमल सिंह की बेटी मनदीप कौर शामिल हैं।