वापस लौटा आत्म वल्लभ संक्रांति मंडल
जंडियाला गुरु (सुरेंद्र कुमार)। श्री विजय इंद्र दिन संक्रांति मण्डल पंजाब के प्रधान उतरी महासभा के सदस्य गुलशन जैन ने बताया कि गच्छपति आचार्य धर्म धरन्धर सूरीश्वर जी महाराज के मुख से संक्रांति सुनने के बाद पंजाब से गया आत्म वल्लभ संक्रांति मंडल उत्तरी भारत वापिस लौट आया है । यह संघ पावागड़ तीर्थ वडोदरा में चला गया था।
गुरु देव ने अपने प्रवचनों में कहा कि जब भी आपको समय मिले तो सभी लोग घरों में अपने प्रभु के नाम का सिमरन जरूर करें। सोनू जैन ने गुरु देव के प्रति भजन गाकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर परम् गुरु भगत भामा शाह दानवीर सेठ श्री जतिंदर जैन (कुक्का जी ) के नेतृत्व में संक्रांति मण्डल के सदस्य दानवीर परम् गुरु भगत परिवार रविन्द्र जैन, काले शाह, अमृत जैन, चिंटू जैन, तपस्वी मोहनी जैन, अक्षय जैन, राजू जैन, सोनू जैन, मन्नू जैन व हर्षा जैन भी मौजूद रहे।