लोहड़ी के आसपास लगनी शुरु हो सकती है कोरोना की वैक्सीन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना के सेकेंड फेज के बाद देश में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखी जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 2.5 लाख से भी कम रह गए हैं। इसके साथ ही देश में वैक्सीन जल्द लगाए जाने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। तीन जनवरी को कोविशील्ड और कोवाक्सिन को मंजूरी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वैक्सीन को आपातकालीन स्वीकृति मिलने के 10 दिन के भीतर ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। यानि लोहड़ी के आसपास वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो सकता है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में जीएमएसडी 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं और देश में ऐसे 37 वैक्सीन स्टोर हैं। वे टीकों को थोक में इकठ्ठा करेंगे और फिर उन्हें आगे वितरित किया जाएग। वैक्सीन को आगे पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की होगी।