लोन दिलाने के नाम पर निगम कर्मचारी के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपए
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने खाली चेकों पर हस्ताक्षर कराकर नगर निगम कर्मचारी के बैंक खाते से 80 हजार रुपए उड़ा लिए। शिकायत मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मिनी रोज गार्डन के अजीत नगर निवासी काला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह नगर निगम में दर्जा चार कर्मचारी है। उसे निजी काम के लिए लोन चाहिए था। इसके लिए वह दोराहा की मधु मंगत गली के रहने वाले करण कांगड़ा के संपर्क में आया। करण कांगड़ा ने उसे 7 लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया और बैंक आफ इंडिया के 35 और स्टेट बैंक आफ इंडिया के 75 खाली चेकों पर दस्तखत करवा लिए। आरोपी ने उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी ले लिया। एटीएम कार्ड की मदद से आरोपी ने उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपए उड़ा लिए। काला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इसी तरह लोन दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की है। इस संबंध में कुछ लोग एक ज्वाइंट कंप्लेंट भी पुलिस कमिश्नर को दे चुके हैं। 28 जनवरी को थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने भी करण कांगड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। उसने जवाहर नगर निवासी मनमोहन कुमार के साथ मिल कर जवाहर नगर निवासी सोनू को लोन का झांसा देकर 75 खाली चेक साइन करा कर ले लिए। बाद में एक चेेक पर 1 लाख रुपये की रकम भर कर उसे बैंक से बाउंस करा दिया। थाना डिवीजन नंबर तीन के जांच अधिकारी एएसआई जगदीश राज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।