लुधियाना में हुआ 35 फुट का रावण दहन
लुधियाना। कोविड-19 के बावजूद इस साल भी दरेसी मैदान में 35 फुट का रावण दहन किया गया। डीसी वरिंदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल व कांग्रेस विधायक सुरिंदर डाबर ने रिमोट दबाकर रावण दहन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे।