लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने जिले में दोपहर 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यहां 10 मई सोमवार से 16 मई तक रोजाना दोपहर 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इन पांच दिनों में सभी दुकानें, निजी दफ्तर और सभी तरह के प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगे।
शहर में कोरोना संक्रमण की गंभीर हालत को देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने शहर में 7 मई से लेकर 16 मई तक नई पाबंदियां लगा दी हैं। इसके तहत कर्फ्यू की अवधि में इजाफा किया गया है। इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन में कर्फ्यू शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान घरों में दूध की डिलीवरी रोजाना सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक और शाम को पांच बजे से लेकर रात के नौ बजे तक की जा सकेगी।