फर्जी आईडी प्रूफ देकर बुक किया था कमरा, साथ में आया पुरुष साथी फरार, जांच में जुटी पुलिस
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शहर के होटल के कमरे में सहारनपुर की रहने वाली करीब 40 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उक्त कमरा फर्जी आईडी प्रूफ देकर बुक कराया गया था। महिला के साथ कमरे में ठहरा पुरुष साथी घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि होटल के रिकॉर्ड में महिला का नाम लखविंदर कौर निवासी धर्मपुरा लिखाया गया था, लेकिन जांच के दौरान लखविंदर कौर अपने घर में सही-सलामत मिली है। इसके बाद मारी गई महिला की शिनाख्त मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली फिरदौस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करने व अगली कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी।