लाटरी की दुकान में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने रेड कर 12 पकड़े
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सरकारी लाटरी की आड़ में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने तीन जगहों पर रेड करके 12 लोगों को काबू किया है। उनके कब्जे से 16270 रुपये की नकदी बरामद करके गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने ढोलेवाल चौक के निकट दुकान में चल रहे दड़े–सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2800 रुपये की नकदी बरामद की। एएसआई बिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचाान विश्वकर्मा कालोनी निवासी आलम शाह, प्रभात नगर निवासी राजिंदर कुमार, न्यू शिवाजी नगर निवासी अमरजीत कुमार, ढोलेवाल निवासी बाबा देव, प्रभात नगर निवासी संजय, गुरु अंगद देव नगर निवासी बलवीर सिंह, न्यू शिवाजी नगर निवासी गगनप्रीत सिंह, जमालपुर निवासी रणवीर सिंह तथा विजय नगर निवासी रवि कुमार के तौर पर हुई है।
इसी थाना की पुलिस ने मिलरगंज स्थित सरकारी लाटरी की दुकान में दड़ा–सट्टा लगा रहे दो लोगों को 5260 रुपए की नकदी समेत गिरफ्तार किया है। एएसआई जागीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस्लाम गंज निवासी कुलदीप सिंह तथा प्रेम नगर निवासी दीपक कालड़ा के रूप में हुई। इसी तरह थाना दरेसी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलदीप नगर इलाके में चल रहे दड़े–सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर एक व्यक्ति को 8210 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड के विश्वकर्मा नगर निवासी शिव कुमार के रूप में हुई।