ज्यादा ब्लीडिंग होने से प्रेमिका की हो गई मौत, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की कोतवाली क्षेत्र इलाके में घर से मिले युवती के शव का मामला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि कामत्तेजक दवा खाकर संबंध बनाने के दौरान अधिक ब्लीडिंग के कारण युवती की मौत हुई थी। एमए की पढ़ाई कर रहे प्रेमी ने घटना कबूल कर ली है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वाट्सएप चैटिंग से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और फिर एक दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे। पुलिस को युवती के मोबाइल कॉल डिटेल और वाट्सएप पर युवक से चैटिंग के सुबूत मिले। युवक ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर की सुबह युवती के बुलाने पर 10-11 बजे के बीच हास्टल से दोस्तों के साथ निकला था। थोड़ी दूर जाकर दोस्त अपने आपने काम से चले गए थे और वह युवती के घर पहुंच गया था। घर पर अकेला देखकर उसने प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाये। इससे प्रेमिका को अचानक तेज रक्तस्राव शुरू हो गया। इससे वह और प्रेमिका घबरा गई, उसने एक परिचित झोलाछाप को फोन करके उपाय पूछा। पूरा मामला जानने के बाद उसने फोन काट दिया। प्रेमिका की ब्लीडिंग रोकने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन खून का बहना रुका नहीं। इस बीच प्रेमिका बेहोश हो गई तो वह दहशत में घर से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में आरोपित एमए के छात्र ने बताया कि वह नशीली गोलियों का सेवन भी करता है। जब वह प्रेमिका से मिलने उसके घर जा रहा था तो पहले उसने कामोत्तेजक दवा की तीन गोलियों का सेवन किया था। इसके बाद घर जाकर प्रेमिका से शरीरिक संबंध बनाए थे। प्रेमिका के रक्तस्राव को रोकने के लिए बहुत उपाय किए, जिससे नाजुक अंग में चोट आ गई। आरोपित छात्र ने कहा कि उसने हत्या नहीं की है। सदर कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि मुख्य आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है ।