सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, धोखे से बुलाकर खींच ली थी आपत्तिजनक फोटो
लुधियाना (राजकुमार साथी)। हिसार में प्यार के चंगुल में फंसाकर आपत्तिजनक फोटो खींचकर और फिर उसे दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हिसार के बरवाला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी विक्रम नामक युवक के साथ जान-पहचान हो गई थी। एक दिन विक्रम ने व्हाट्सअप कॉल करके उसे बुलाया और उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली।
बाद में उसने उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे रेप किया। उसके परिवार ने विक्रम से उसे बचाने के लिए उसका रिश्ता तय कर दिया। लेकिन विक्रम ने वहां भी उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। इससे परेशान होकर युवती डिप्रेशन में रहकर सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी। लेकिन उसके परिवार ने उसे हिम्मत दी और पुलिस के पास ले गए।