बठिंडा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। मुल्तानियां रोड स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब कैनाल कॉलोनी में लडक़ी का विवाह लडक़ी से कराने वाले ग्रंथी, रागी और गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान पर कार्रवाई करते हुए सभी गतिविधियां करने पर रोक लगाई गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इसे गैर मर्याादित बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि गुरूद्वारा साहिब में आनंद कारज की एक वीडियो वायरल होने पर सारे मामले का खुलासा हुआ। वीडियो में एक लडक़ी कोट पैंट और एक सूट में दिख रही है और दोनों ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के फेरे लिए। गुरूद्वारा मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें पता था कि शादी करने वाली दोनों लड़कियां हैं, क्योंकि दोनों के आधार कार्ड जमा कराए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने आनंद कारज की फीस 25 सौ रुपए भी जमा कराए थे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इस आनंद कारज को धार्मिक व सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए गुरूद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी हरदेव सिंह, ग्रंथी अजायब सिंह, रागी सिकंदर सिंह, तबला बादक सतनाम सिंह और गुरूद्वारा कमेटी की सभी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।