लंच पर बढ़ी कैप्टन–गुरू की मिठास, सिद्धू बनेंगे कैबिनेट मंत्री
चंडीगढ़। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से लंच करने के दौरान कड़वाहट खत्म करके मिठास का रिश्ता शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि कैप्टन ने सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में शामिल होने का ऑफर दिया है। हालांकि सिद्धू केविभाग को लेकर फिर पंगा हो सकता है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विवादों को समाप्त करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को बुधवार को लंच पर बुलाया था। सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर ने दोपहर के भोजन के दौरान करीब एक घंटे का समय साथ बिताया। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने पंजाब और राष्ट्रीय राजनीति पर भी चर्चा की। सिद्धू दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री के फार्म हाउस पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ही नेताओं के बीच में काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई।
वहीं, लंच डिप्लोमेसी के दौरान मुख्यमंत्री ने सिद्धू को पुन: कैबिनेट में आने का भी न्यौता दिया। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर एक बार फिर सिद्धू को बिजली विभाग देने चाहते है। इसके साथ उन्हें शहरी विकास जैसा विभाग भी दिया जा सकता है। यह विभाग विभाग फिलहाल मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया के पास है।