रोहन की हो गई नेहा, दिल्ली में हुआ आनंदकारज
दिल्ली। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाब के उभरते गायक रोहनप्रीत सिंह ने दिल्ली में शादी कर ली। पारंपिरक तरीके से आनंदकारज होने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
नेहा और रोहनप्रीत ने विवाह से पहले होने वाली सभी रस्मों में अच्छा समय बिताया। नेहा ने खुद अपनी हल्दी की रस्मों की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।