रोजगार्डन में हुई निगम हाऊस की मीटिंग, महिला पार्षदों के पतियों को नो एंट्री
लुधियाना। नगर निगम ने हाऊस की मीटिंग करने के लिए रोज गार्डन को आम लोगों के लिए बंद करवा दिया। मीटिंग में महिला पार्षदों के पतियों के लिए नो एंट्री का ऐलान किया गया। इसी के चलते वार्ड नंबर 17 की पार्षद जसमीत कौर के पति बलविंदर शैंकी और वार्ड नंबर 61 की पार्षद शैली मल्होत्रा के पति अनिल मल्होत्रा को मीटिंग में से उठाकर बाहर भिजवा दिया गया। मीटिंग के दौरान वार्ड 30 के पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा ने आरोप लगाए कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह लक्की ने 100 एकड़ में कालोनी काट दी और और अब वहां प्लाट बेच रहा है। अफसर भी उस पर कार्रवाई नहीं कर रहे। कोरोना काल में जोन सी में उसकी शह पर 24 कालोनियों कट गई हैं और उनका सीवरेज कनेक्शन निगम की सीवरेज लाइन में जोड़ दिया गया है।
नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि म्यूंसिपल टाऊन प्लानिंग विभाग के बिल्डिंग इंस्पेक्टर के मामले की जांच कर दो दिन में कराई जाएगी। ओएंडएम सेल के एसई दो दिन में सभी अवैध कालोनियों के सीवरेज के कनेक्शन काटेंगे। ओएंडएम सेल के एसई से यूजेज चार्जेस की रिपोर्ट तलब की गई है।