लुधियाना (देव सहगल/गगन अरोड़ा)। महानगर के रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आकर नशे की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक 14 किलो चूरा पोस्त के साथ जीआरपी की सीआईए टीम के हत्थे चढ़ गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी की सीआईए टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि बाद दोपहर हमारी टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति जल्दी-जल्दी में प्लेटफार्म नंबर एक से लाडोवाल साइड से स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। जब उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो वो घबरा गया। उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से 14 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। पलविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान उससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह चूरा-पोस्त की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया है और यह खेप आगे किसे दी जानी थी। इसकी जानकारी लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। पलविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जगरांव के गांव चचराड़ी निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया है कि वह ट्रक ड्राइवर है और चूरा पोस्त खाने का आदी है। वह बाहरी राज्यों में फेरे के दौरान चूरा-पोस्त लेकर आता है और इसकी पुडिय़ा बनाकर दूसरे लोगों को बेचता भी है।