रेलवे ट्रैक की चेकिंग दौरान ट्राली का पहिया टूटा, पुलिस अफसर घायल
बरनाला। रेल मंत्रालय ने पंजाब में मालगाडिय़ां चलाने के संकेत दिए हैं। इस कारण रेलवे व पुलिस अधिकारी रेल ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान रेलवे ट्रॉली का पहिया टूटने से हादसा हो गया। जिसमें एसएसपी व एसपी स्तर के अधिकारी घायल हो गए। एसएसपी संदीप गोयल व एसपी जगविंदर सिंह चीमा ट्रैकका जायजा लेने के लिए ट्रॉली में सवार हुए थे। लेकिन, स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रॉली का पहिया निकल गया। घायल होने पुर दोनों अधिकारियों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एडीसी जनरल आदित्य डेविल, एसडीएम वरजीत वालिया, पुलिस अधिकारी एसपीएच हरवंत कौर, एसपीडी सुखदेव सिंह विर्क, विलियम जेजी, मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन अशोक मित्तल नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा पूर्व पार्षद महेश लोटा समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी व राजनीतिक नेता एसएसपी व एसपी का हाल जानने पहुंचे।